• Mon. Dec 23rd, 2024

    PM मोदी से मुलाकात में कमला हैरिस ने खुद किया आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा

    अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान खुद आतंकवाद (Terrorism) में पाकिस्तान (Pakistan) की भूमिका का उल्लेख किया और कहा कि देश में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं.

    साथ ही उन्‍होंंने कहा क‍ि इस्लामाबाद को कार्रवाई करने के लिए कहा गया, जिससे भारत (India) और अमेरिका (America) की सुरक्षा प्रभावित न हो. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया और लोकतंत्र, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत के खतरों सहित सामान्य हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. 

    पाकिस्‍तानी आतंकवाद पर कमला हैरिस ने क्‍या कहा

    विदेश सचिव से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कमला हैरिस की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का मुद्दा उठा है? इसके जवाब में श्रृंगला ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी ग्रुप काम कर रहे हैं।

    भारतीय विदेश सचिव के हवाले से कहा गया कि उन्होंने (हैरिस) पाकिस्तान से कार्रवाई करने को कहा ताकि इससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा प्रभावित न हो। आपको बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। इससे पहले हैरिस ने भारत में कोरोना संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी।

    हैरिस ने भारत को अमेरिका का बेहद अहम भागीदार करार दिया। साथ ही नई दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है।

    देश में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद इस साल अप्रैल में भारत ने कोरोना वैक्सीन के निर्यात को रोक दिया था। सोमवार को, भारत ने कहा कि वह वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत और कोवैक्स वैश्विक अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2021 की चौथी तिमाही में जरूरत से अतिरिक्त वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करेगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!