• Mon. Dec 23rd, 2024

    सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकू मारा:सरेआम चाकू से 6 बार हमला किया; नूपुर का नाम हटाया तब पुलिस ने दर्ज की FIR

    राजस्थान और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला हुआ है। सीतामढ़ी के अंकित झा को नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकू मार दिया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। अंकित की हालत गंभीर है। दरभंगा के DMCH के ICU में उसका इलाज चल रहा है। अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है।

    मोबाइल पर नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा आया
    बताया जा रहा है कि अंकित एक पान की दुकान पर पान खाने गया था। इसी दौरान नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देख रहा था। मोहम्मद बिलाल सहित 3 लोग पान की दुकान पर आए और नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखते ही गुस्सा हो गए।

    युवकों ने पहले अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अंकित के दाहिने तरफ कमर के पास चाकू से तीनों ने हमला कर दिया। अंकित झा नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है।

    Share With Your Friends If you Loved it!