• Wed. Jan 22nd, 2025

    Redmi Note 6 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi आज भारत में अपने Redmi Note सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को पहले ही थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। शाओमी इस स्मार्टफोन को कल यानी 23 नवंबर से Black Friday Sale 2018 के तहत बेचेगा। Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में Xiaomi के कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर के जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस फोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला एचएमडी ग्लोबल के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Nokia 6.1 plus और Realme 2 pro से होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक

    Redmi Note 6 Pro की कीमत और उपलब्धता

    इस स्मार्टफोन को आज दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को एक्सक्लूसिविली ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसे 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही आप इस फोन को कल यानी 23 नवंबर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

     

    Redmi Note 6 Pro के संभावित फीचर्स

    डिस्प्ले

    सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 और रिजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल दिया गया है।

    प्रोसेसर

    फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स की बेहतर क्वालिटी के लिए एड्रिनो 509GPU दिया गया है।

     

    स्टोरेज

    फोन में हाइब्रिड सिम कार्ड दिया गया है यानी कि इसमें से या तो आप एक अतिरिक्त सिम लगा सकते हैं या फिर एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करे फोन की मेमोरी को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में लॉन्च के बाद ही जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।

    ऑपरेटिंग सिस्टम

    यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में पावरफुल 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

    कैमरा

    फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 1.4μm, ड्यूल पीडी फोकस, ड्यूल-टोल एलईडी के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें Sony IMX376 सेंसर के साथ प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा है।

    कनेक्टिविटी

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Redmi Note 6 Pro के मुख्य आकर्षण

    • 4 कैमरे, जिसमें ड्यूल फ्रंट और ड्यूल सेल्फी
    • 4,000 mAh की बैटरी
    • 6.26 इंच का फुल एचडी नौच डिस्प्ले
    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.