• Mon. Dec 23rd, 2024

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी ‘सम्राट पृथ्वीराज’

    योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। सीएम ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया। बता दें कि गुरुवार को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के लिए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के तुरंत बाद खुद मुख्यमंत्री ने फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की। गौरतलब है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को भी दर्शकों के लिए टैक्स फ्री किया था।

    ‘सम्राट पृथ्वीराज’, यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं। यह फिल्म 3 जून यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!