• Tue. Nov 5th, 2024

    धनतेरस-दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना

    धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। हालांकि इस साल धनतेरस की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। इसकी वजह यह है कि इस बार कार्तिक के कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी की तिथि दो दिन है। यह तिथि 22 अक्टूबर को शाम 06:02 बजे से 23 अक्टूबर की शाम 06:03 बजे तक रहेगी। जानकारों का कहना है कि धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाया जाना शुभ है। यानी धनतेरस की खरीदारी में केवल एक दिन बचा है। अच्छी बात यह है कि धनतेरस से पहले सोने की कीमत में गिरावट आई है और यह 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम से कम रह गई है।

    सर्राफा कीमतों में गिरावट

    वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 66 रुपये के नुकसान के साथ 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,582 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,630.8 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी भी तेजी के साथ 18.46 डॉलर प्रति औंस हो गया।

    Share With Your Friends If you Loved it!