• Wed. Nov 6th, 2024
    Mohan Yadav

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ने 9 दिनों बाद सोमवार को नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया है. भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन से विधायक मोहन यादव को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना है. प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, मोहन यादव, 13 दिसंबर को बुधवार को 11 बजे लाल परेड ग्राउंड पर शपथ लेंगे. इसके साथ ही, राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं.

    शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां शुरु हो गईं हैं. इसी बीच नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है. सीएम बनने के बाद पहली रात कैसे गुजरी इस सवाल पर मोहन यादव ने कहा कि मैं सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस ज़िम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है, जनता की सेवा की दिशा में काम करेंगे.

    मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे, इसी की तैयारी कर रहे हैं.

    सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है. भाजपा के लिए पूरा देश वर्तमान में विशेष निगाह से देखता है. हमारे लिए प्रदेश में और बड़ी संभावना सरकार के आधार पर हुई और आम जनता के गरिमा के हिसाब से कार्यक्रम करने की बनती है.

    CM मोहन यादव से मिले कमलनाथ, मुख्यमंत्री बनने की दी बधाई

    बता दें कि मोहन यादव को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्हें सोमवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. जिसके बाद सीएम फेस का ऐलान किया गया. सीएम बनने के बाद लगातार उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है.

    Share With Your Friends If you Loved it!