• Mon. Dec 23rd, 2024

    कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सो गया था लड़का, 40 मिनट में ही हो गया कांड!

    Contact lenses

    कुछ चीजें सीखने के बाद भी हम कई बार गलतियां कर बैठते हैं. अगर किस्मत अच्छी हो तो कोई नुकसान नहीं होता लेकिन अगर किस्मत खराब हो तो कभी-कभी छोटी सी गलती भी बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है. उदाहरण के लिए, एक लड़के ने कॉन्टैक्ट्स पहनकर सोने की गलती की। हालाँकि यह सिर्फ एक झपकी थी, लेकिन इसने उन्हें जीवन भर के दर्द से जूझना पड़ा.

    माइक क्रुमहोल्ज़ नाम के एक शख्स की गलती बस इतनी थी कि वो हमारी-आपकी तरह ही ज़रा से आलस में बिना कॉन्टैक्ट लेंस उतारे ही सो गया. जब वो उठा, तो उसकी आंखों में बड़ा कांड हो चुका था. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 21 साल का माइक अमेरिका के फ्लोरिडा का रहने वाला है और वो एक पार्ट टाइम जॉब करता था. इसी दौरान वो थोड़ी देर के लिए सो गया था.

    माइक पिछले सात सालों से कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए हैं, लेकिन वह जानते हैं कि आपको कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे आंखों में संक्रमण हो सकता है. इसके अतिरिक्त, माइक के पास बच्चों की देखभाल करने का अंशकालिक काम भी है. 19 दिसंबर को, माइक कॉन्टैक्ट लेंस में चालीस मिनट तक सोया, लेकिन जब वह अगले दिन उठा, तो उसकी दाहिनी आंख बहुत लाल थी और दर्द बढ़ रहा था. डॉक्टर ने कहा कि यह समस्या एसेंथामोएबा केराटाइटिस नामक एक छोटे परजीवी के कारण हुई थी, और यह माइक की दाहिनी आंख को खा रही थी.

    उस दिन के बाद से अगले 50 दिन तक उसकी आंखों के सामने बिल्कुल अंधेरा छाया रहा. वो काला चश्मा लगाकर रखता है और बेडरूम में भी मोटे हरीकेन शटर लगा रखे हैं. माइक के परिवार ने उसका पूरा साथ दिया और उसकी मदद के लिए हमेशा आगे रहे. उसकी आंखों में पीछे की ओर से रह-रहकर तीखा दर्द उठता था, जो 2 हफ्तों तक झेलना बहुत मुश्किल था. Centers for Disease Control and Prevention के मुताबिक 10 लाख में 33 कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाले लोगों में इस तरह के परजीवी का इंफेक्शन पाया जाता है.

    Share With Your Friends If you Loved it!