• Thu. Dec 19th, 2024

    ‘महाराष्ट्र में आसानी से नहीं चलने देंगे’, मणिकर्णिका के खिलाफ हिंसक विरोध की दी धमकी

    ManikarnikaActress Kangna in Rani Lakshmi Bai

    मुंबई। कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म मणिकर्णिका को लेकर विवाद चल रहा है। करण सेना द्वारा विरोध जताए जाने पर कंगना ने साफ कहा था कि मणिकर्णिका को लेकर परेशान किया तो वे बर्बाद कर देंगी। लेकिन अब करणी सेना की तरफ से भी जवाब आया कि अगर कंगना हमें धमकी देती रही तो हम उन्हें महाराष्ट्र में आसानी से नहीं चलने देंगे।

    फिल्म मणिकर्णिका को लेकर जब करणी सेना द्वारा विरोध किया गया था तब कंगना का जवाब आया था कि वे भी राजपूत हैं और इस बारे में कंगना ने साफ़-साफ़ कहा था कि अगर वह मुझे या मेरी फिल्म को परेशान करेंगे, तो मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगी। कंगना रनौत ने इस बारे में एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा थी कि हमने इस फिल्म को चार इतिहासकारों के सानिध्य में दिखाया है और फिर हमने सेंसर बोर्ड से सर्टिफाई किया गया है। करणी सेना को यह बात साफ-साफ बताई जा चुकी है और इसके बावजूद अगर वह मुझे परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं इस पर यह कहना चाहूंगी कि अगर वह शांत नहीं हुए तो उन्हें भी यह जानना चाहिए कि मैं भी राजपूत ही हूं और मैं उन सबको बर्बाद कर दूंगी।

    करणी सेना इस बात को लेकर आपत्ति जताई है कि पीरियड फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश अफसर की रिलेशनशिप को दिखाया जा रहा है। महाराष्ट्र करणी सेना के प्रेसिडेंट अजय सिंह सेंगर ने कहा है कि, वे अभिनेत्री के फिल्म सेट्स को जला देंगे।

    कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं । ये फिल्म इसी शुक्रवार यानी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है ।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.