• Wed. Jan 22nd, 2025
    manohar_parrikar

    गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर  का रविवार 17 मार्च को निधन हो गया।पैंक्रियाटिक कैंसर से पिछले एक साल से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली। पर्रीकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

    9 नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक वह देश के रक्षामंत्री भी रहे। इस दुखद खबर के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पर्रीकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रीकर के अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही हैं। मनोहर पर्रीकर का पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय में ले जाया जा रहा है। यहां उनका शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।गोवा के मुख्यमंत्री के निधन के शोक में सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालतें भी बंद रहेंगी।

    पर्रीकर पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे। पिछले दो दिनों में उनकी सेहत और बिगड़ती चली गई। सेहत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद उनके आवास पर उनके रिश्तेदारों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा भी पहुंचे।
    मनोहर पर्रीकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को मापुसा के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम गोपालकृष्ण और मां का नाम राधाबाई था। इनका पूरा नाम मनोहर गोपालकृष्ण प्रभु पर्रीकर था। पर्रीकर के एक और भाई अवधूत पर्रीकर भी हैं। उनके दो बेटे हैं। उनकी पत्नी मेधा पर्रीकर की भी मौत कैंसर से ही हो चुकी है।
    parrikar
    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.