• Sat. Nov 23rd, 2024

    दिल्ली: मुखर्जी नगर में भीषण आग, धूं-धू कर जला गर्ल्स पीजी

    Fire Brigade

    दिल्ली मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि ‘कुल 20 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। कुछ लड़कियों के इमारत में फंसी हुई थीं, जिन्हें निकाला गया।’ दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझ गई है, वहां करीब 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं। ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। उधर आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई थी। घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

    Also Read: Maharashtra declares public holiday on Sept 29 as Anant Chaturdashi, Eid-e-Milad coincide

    मुखर्जी नगर: पुलिस और दमकल टीम के संयमित काम से बचाव कार्य में सफलता

    पुलिस ने मौके से लोगों को हटाया और दमकल की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की टीम की सही रणनीति की वजह से आग पर काबू पाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। DCP (उत्तर पश्चिम जिला) जितेंद्र कुमार मीना ने बताया, ‘करीब 7:45 पर आग लगने की कॉल आई थी जिसके बाद पुलिस और दमकल मौके पर तुरंत पहुंचे। जितने भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन इसकी जांच की जाएगी। फायर सेफ्टी के उपकरणों की भी जांच की जाएगी।’

    Fire in delhi

    Also Read: ‘आप गलत व्यक्ति से सवाल कर रहे हैं’, निज्जर हत्याकांड को लेकर जयशंकर की दो टूक

    उधर घटना के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘मुखर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूं।’

    Also Read: गैंगस्टर-आतंकवादी नेटवर्क्स को कुचलने के लिए NIA ने 6 राज्यों में छापेमारी की

    दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘हमें जब आग लगने की सूचना मिली तो हमने कुल 20 गाड़ी भेजी। यह ऑपरेशन करीब 1 घंटा चला और सभी बच्चियों को बचा लिया गया है और सभी बच्चियां ठीक हैं। आग सीढ़ियों पर लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। कोई बच्ची फंसी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है।’

    Also Read: Gemini Crypto Exchange to Invest Up to Rs. 200 Crore in India

    Share With Your Friends If you Loved it!