CM उद्धव को ‘थप्पड़ मारने’ का बयान दे फंसे मंत्री नारायण राणे, नासिक-पुणे में FIR दर्ज; शिवसेना ने विरोध में लगाए ‘मुर्गी चोर’ के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है.
शिवसेना आक्रामक हो गई है और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नासिक में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ किया है.
इसके साथ ही नासिक में नारायण राणे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
नासिक पुलिस ने गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं और वारंट जारी किया है.
शिवसेना के बढ़ते विरोध (Shiv Sena Protest) के बाद नारायण राणे के मुंबई में जुहू स्थिति आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को महाड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर बारे में विवादित (Statement Against CM Thackray) बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि ‘अगर वह होते तो उनके कान के नीचे रख देते’.
उनके इसी बयान के बाद शिवसेना काफी खफा है.
सोमवार रात को ही उनके खिलाफ पहली FIR दर्ज कराई गई थी.
नारायण राणे के खिलाफ शहर-शहर हुआ प्रदर्शन
मंगलवार सुबह से ही नारायण के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.
नासिक में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर पत्थरबाजी की गई थी.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर विवाद होने के बाद ये घटना सामने आई थी.
सिर्फ नासिक ही नहीं बल्कि अब मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
शिवसेना ने लगाए ‘मुर्गी चोर’ के पोस्टर्स
गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारायण के विरोध में दादर TT सर्कल पर रात को मुर्गी चोर के पोस्टर्स लगा दिए थे.
हालांकि बीएमसी ने सुबह होते ही इन पोस्टर्स को हटा दिया. TV9 भारतवर्ष से बातचीत में अमेय घोले ने कहा कि यह एक्शन का रिएक्शन है.
बता दें कि राणे ने कोरोना महामारी को लेकर कहा था कि आज सभी बिजनेस का बुरा हाल है.
अगले 10 साल लोग अपना सिर दोबारा ऊपर नहीं कर सकते, यह सिर्फ उद्धव ठाकरे की वजह से हुआ है.