• Fri. Nov 22nd, 2024

    Corona: केरल-महाराष्ट्र में संक्रमण ने फिर पसारे पैर

    corona

    भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 4518 केस सामने आए हैं. यानी कल की तुलना में 5.8% ज्यादा केस मिले है. चौंकाने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा केस केरल और महाराष्ट्र में मिले हैं.

    भारत में अब तक कोरोना के 43181335 केस मिले चुके हैं. 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में 1,544, महाराष्ट्र में 1494, दिल्ली में 343, कर्नाटक में 301 और हरियाणा में 148 केस मिले हैं. 

    देश में मिले कुल केसों में 84.77% केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. वहीं, केरल में अकेले 34.17% केस मिले हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई. अब तक देश में 5,24,701 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में रिकवरी रेट 98.73% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 2,779 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक देश में  4,26,30,852 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस बढ़कर 25,782 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस  1,730 बढ़े हैं. भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,94,12,87,000 डोज लग चुकी हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!