• Mon. Feb 24th, 2025

    MP में रेप का मुआवजा हड़पने वाली गैंग:रेप की 4-5 FIR कराने वाली महिलाएं, पुलिस और वकील भी शामिल

    मध्यप्रदेश में मुआवजे के लिए रेप के झूठे केस की इस कड़ी में हम बताएंगे वह सच जो डरावना है। इसमें कई किरदार हैं। इसमें सरकार से मदद पाने वाली पीड़िता के साथ कुछ विलेन भी हैं। इन्होंने बाकायदा गैंग बना ली हैं। ऐसी गैंग ने झूठी शिकायत कर कई लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दीं। ऐसी गैंग में फर्जी शिकायतकर्ता से लेकर पुलिस और वकील तक के शामिल होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। SC-ST केस में मुआवजा मंजूर करने वाले अफसर भी मानते हैं कि कई घटनाओं में आर्थिक सहायता का दुरुपयोग हो रहा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!