• Sat. Nov 23rd, 2024

    महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की 12वीं परीक्षा में 94.22% छात्र सफल, पास प्रतिशत पिछले साल से कम

    इस साल महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की 12वीं परीक्षा में कुल 94.22 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं.

    जहां तक सवाल पास प्रतिशत का है तो यह पिछले साल की तुलना में काफी कम है.

    महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने बुधवार, 8 जून को हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है.

    इस साल कुल 94.22 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की.

    अगर कक्षा 12वीं में पास प्रतिशत की बात की जाए तो यह पिछले साल की तुलना में काफी कम है.

    एचएससी, कक्षा 12वीं का परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in, mahresult.nic.in पर उपलब्ध है.

    बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 95.35 प्रतिशत रहा.

    जबकि लड़कों का प्रतिशत 93.29 रहा.

    परीक्षा के लिए कुल 14,59,664 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

     उनमें से 14,39,731 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 13,56,604 उत्तीर्ण हुए.

    राज्य में कोंकण संभाग में सबसे अधिक 97.21 प्रतिशत, उसके बाद नागपुर में 96.52 प्रतिशत, अमरावती में 96.34 प्रतिशत, लातूर में 95.25 प्रतिशत, कोल्हापुर में 95.07 प्रतिशत, नासिक में 95.03 प्रतिशत, औरंगाबाद में 94.97 प्रतिशत, पुणे में 93.61 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. मुंबई मंडल में सबसे कम 90.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

    गोसावी ने कहा कि विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.30 प्रतिशत रहा जबकि कला में 90.51 प्रतिशत, वाणिज्य में 91.71 प्रतिशत और व्यावसायिक विषयों में 92.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

    Share With Your Friends If you Loved it!