• Sat. Jan 18th, 2025

    मुंबई के मशहूर होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गुजरात से दो शख्स गिरफ्तार

    मुंबई के एक प्रमुख होटल को मंगलवार को बम की धमकी का फोन आया। मुंबई पुलिस के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल को फोन किया और कहा कि होटल में चार जगहों पर बम रखे गए हैं। साथ ही फोन करने वाले ने उन्हें डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की.

    पुलिस ने आगे कहा कि सहार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    हाल ही में मिली थी 26/11 जैसे हमले की धमकी

    मुंबई पुलिस को पिछले शनिवार को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट के वॉट्सएप नंबर पर एक पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया। इस मैसेज में अज्ञात शख्स ने लिखा कि अगर उसकी ‘लोकेशन ट्रेस’ की गई तो भारत से बाहर का पाई जाएगी। धमकी भरे मैसेज में यह भी कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगे। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।

    सलून में करता है काम

    क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिया गया शख्स 26 साल का मोहम्मद आसिफ है, जो कि मिथनपुर बिजनौर का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला की मोहम्मद आसिफ बिजनौर में अपने पिता के साथ ट्रक पर काम करता था और क्लीनर के तौर पर ट्रक पर रहता था। पूछताछ में आगे बताया कि पिता की मौत के बाद कर्ज और घर की माली हालत खराब होने के चलते वो मुम्बई आ गया और पिछले कुछ महीनों से विरार में अपने बहनोई के सलून में बाल काटने का काम करने लगा।

    दूसरी बार वारदात

    पूछताछ में आसिफ ने बताया कि ये दूसरी बार है। इसके पहले भी ऐसे ही एक ग्रुप में एड करते हुए एक वकील को भी इसी तरह की हत्या की धमकी दी गई थी, जिसमें पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। क्राइम ब्रान्च की टीम फिलहाल उसके ब्रान्च में लेकर आई है और उसके दिए गए बयान की सच्चाई खंगाली जा रही है।

    मुंबई के एक मशहूर होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने गुजरात के वापी से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!