• Thu. Jan 23rd, 2025

    मस्क बोले, गूगल को-फाउंडर की पत्नी से अफेयर नहीं

    टेस्ला के CEO एलन मस्क ने गूगल को-फाउंडर की पत्नी से अफेयर की खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि गूगल को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन और वो दोस्त हैं। उनकी पत्नी से अफेयर की खबरें बकवास हैं।

    अमेरिका अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सर्गेई की पत्नी निकोल से मस्क का अफेयर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ब्रिन ने इसी साल जनवरी में निकोल से तलाक की अर्जी दी।

    मस्क ने सोमवार को ट्वीट कर इस रिपोर्ट का जवाब दिया। कहा- ये सब बेबुनियाद है। सर्गेई और मैं दोस्त हैं। कल रात हम एक पार्टी में एक-साथ थे। पिछले तीन साल में मैंने निकोल को सिर्फ दो बार देखा है, दोनों बार कई लोग हमारे आसपास थे, कुछ भी रोमांटिक नहीं है।

    सर्गेई ने 2018 में निकोल शानहान से शादी की थी। निकोल लीगल टेक फाउंडर हैं। 2018 में ही उनकी बच्ची ने जन्म लिया था। वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क और निकोल के बीच पिछले साल दिसंबर में अफेयर हुआ। इस दौरान सर्गेई और निकोल साथ रह रहे थे। इसके कुछ हफ्तों बाद ही आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए ब्रिन ने तलाक की अर्जी दी थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!