• Mon. Dec 23rd, 2024

    धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, Low Visibility के बीच हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

    Delhi-NCR Smog: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में प्रदूषण से मामूली राहत के बीच शुक्रवार की सुबह कई इलाके जहरीले स्मॉग की चादर में लिपटे दिखे। धुंध की मोटी परत के चलते दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी दर में काफी कमी हो गई। कम दृश्यता के बीच दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर हवाई यात्रा से पहले फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी लेने की अपील की है। 

    हवाई यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें

    सर्दियों की आहट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द और देरी होने की संभावना है। वायु प्रदूषण के बढ़ते असर के चलते हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि, सुबह तक सभी उड़ानों का संचालन सामान्य रुप से हुआ है।

    दिल्ली में खराब स्तर पर हवा

    बताएं कि दिल्ली में शुक्रवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों AQI 250 के पार और 300 के करीब चला गया है। शुक्रवार सुबह हल्की हवा के साथ ठंड महसूस की गई। दिल्ली के साथ नोएडा में भी धुंध का असर देखा गया। दिन में वाहनों की लाइटें जलती दिखी।

    पाबंदियों को लेकर CAQM की बैठक आज 

    मौसम विभाग ने शुक्रवार को आकाश साफ रहने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन इसके उलट धुंध की मोटी चादर ने दिल्ली और आसपास के शहरों को अपने आगोश में ले लिया। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की आज बैठक तय है। इस बैठक में ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियों में राहत देने की बात कही जा रही है। हालांकि, प्रदूषण और धुंध के बढ़ते असर के कारण अब इसकी संभावना कम ही है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!