आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान जोरशोर पर चलाया गया। लोगों ने शान से तिरंगा अपने घरों में लहराया। लेकिन भजनपुरा इलाके में एक शख्स ने राष्ट्रध्वज का अपमान करते हुए उसे महज एक कपड़ा समझकर स्कूटी साफ कर दी। उस शख्स की करतूत किसी ने मोबाइल से रिकार्ड कर ट्विटर पर वायरल कर दी।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और वीडियो के जरिये आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान इरफान (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से राष्ट्रध्वज व स्कूटी बरामद कर ली है। राष्ट्रध्वज के अपमान की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस जांच कर रही है।
वीडियो तेजी से हो रहा था वायरल
ट्विटर पर बुधवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक शख्स अपने घर के बाहर खड़ी सफेद रंग की स्कूटी को राष्ट्रध्वज से साफ करते हुए नजर आ रहा है, साफ सफाई के बाद वह तिरंगे को घर के अंदर ले गया। किसी पड़ोसी ने घर के ऊपर से आरोपित का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, वीडियो के वायरल होते हुए ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
लोगों ने पुलिस को टैग कर की थी गिरफ्तारी की मांग
लोगों ने दिल्ली पुलिस को वीडियो टैग करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, वायरल वीडियो में स्कूटी का नंबर साफ नजर आ रहा था। उसके जरिये पुलिस घोंडा क्षेत्र में रहने वाले इरफान के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।