• Fri. Sep 20th, 2024

    भूल जाइए गाड़ी का महंगा बीमा IRDAI ने बनाए ये नए नियम

    गाड़ियों के महंगे बीमा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीमा नियामक IRDAI ने नए नियमों की घोषणा की है. इसके तहत वाहन मालिक अब ड्राइव करने के तरीके के हिसाब से मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम चुन सकेंगे. IRDAI ने साधारण बीमा कंपनियों को व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अतिरिक्त लाभ और व्यापक सुरक्षा कवर की आधुनिक सुविधाएं पेश करने के आदेश दिए हैं.

    ये टेलीमैटिक्स आधारित मोटर बीमा योजनाएं हैं, जिनके लिए प्रीमियम वाहन के उपयोग या गाड़ी चलाने के तरीके पर निर्भर करता है. इसमें पे ऐज यू ड्राइव और पे हाउ यू ड्राइव जैसी सुविधाएं शामिल हैं. टेलीमैटिक्स-आधारित मोटर बीमा योजना वाहन के उपयोग या ड्राइविंग की हेविट के आधार पर प्रीमियम राशि को संशोधित करेगी.

    इस तरह तय होगी प्रीमियम नियम

    .बीमा नियामक के अनुसार, खराब या जल्दबाजी में ड्राइविंग करने पर ज्यादा प्रीमियम लगेगा. इसमें कहा गया है कि ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम या जीपीएस के जरिए किसी वाहन के ड्राइविंग पैटर्न की निगरानी की जाएगी. मोबाइल ऐप या वाहन में एक छोटा उपकरण लगाया जाएगा, जो इस जानकारी को शेयर करेगा. इसके अलावा इसकी मदद से GPS, बीमा कंपनी किसी विशेष वाहन के ड्राइविंग पैटर्न को भी मॉनिटर कर सकेगी. वहीं टेक्नोलॉजी की मदद से प्रत्येक वाहन को ड्राइविंग स्कोर दिया जाएगा, जिससे बीमा की राशि तय की जाएगी.

    कम वाहन चलाने पर कम देना होगा प्रीमियम
    IRDAI ने सामान्य बीमा कंपनियों को नए बीमा उत्पादों को मंजूरी दी है. नए मोटर बीमा नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति नियमित रूप से चलने वाले वाहन की दूरी के आधार पर बीमा पर प्रीमियम राशि तय कर सकता है. अगर वाहन का कम बार उपयोग किया जाता है तो कोई उपयोग-आधारित कवर का लाभ उठा सकता है और लाभ प्राप्त कर सकता है. यूजर महीने में एक बार तय की जाने वाली अधिकतम दूरी के हिसाब से भी प्रीमियम दर तय कर सकते हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!