WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नियमित रूप से नई सुविधा और फीचर्स लाता रहता है जिसके चलते यूजर्स की बढ़ती ज़रूरतें पूरी हों और वे प्लेटफ़ॉर्म पर बने रहें क्योंकि आज कल कम्पटीशन सबसे बड़ी चीज है । अब WhatsApp ने आखिरकार भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए कम्युनिटी फीचर पेश कर दिया है। इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दो नए ग्रुप फीचर्स लॉन्च किए है, जिनमें 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और 1024 यूजर्स वाले ग्रुप शामिल है। साथ ही बता दें अभी तक 32 पीपल कॉलिंग फीचर सिर्फ वॉयस कॉल तक ही सीमित था।
WhatsApp ने कहा
ग्रुप्स के लिए 32 लोगों के वीडियो कॉलिंग फीचर लाकर, WhatsApp का स्पष्ट रूप से अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप जैसे जूम, स्काइप, को पसंद करना है। हमारा मानना है कि लार्ज ग्रुप कॉलिंग फीचर को पहले, COVID समय के आसपास जारी किया जा सकता था, लेकिन हमे देर कर दी।
ये फीचर कैसे करेगा काम WhatsApp के किसी भी नए फीचर की तरह, ये नए ग्रुप फीचर तुरंत उपलब्ध नहीं होंगे। WhatsApp ने कहा कि नया पेश किया गया फीचर अब से कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगा। 32 लोगों का वीडियो कॉलिंग फीचर 32 लोगों के वॉयस कॉलिंग फीचर की तरह ही काम करेगा। यूजर्स को बस ग्रुप चैट में कॉलिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर मेंबर एड करना होगा।
iOS के साथ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट
iOS के साथ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट WhatsApp पिछले कई महीनों से कम्युनिटी फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर अब iOS के साथ-साथ एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है और व्हाट्सएप पर लोगों के एक दूसरे से जुड़ने के तरीके को बदल देगा।