• Mon. Dec 23rd, 2024

    लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के लिए बीजेपी का ‘प्लान 144’ क्या है

    Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी 8 साल पहले देश में एक राजनीतिक पार्टी के तौर उतनी मजबूत स्थिति में नहीं थी जितनी की आज है. इस स्थिति को कायम रखने के लिए वो 2024 में कोई कसर नहीं छोड़ने जा रही है.

    साल 2014 का जैसे देश में बीजेपी (BJP) की किस्मत पलटने का आगाज अपने साथ लेकर आया था. 26 मई 2014 में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शपथ ली थी. उस वक्त बीजेपी की स्थिति सूबे की सरकारों में कोई खास नहीं थी.

    उस वक्त देश के 28 राज्यों में से केवल 7 राज्यों में बीजेपी अपने गठबंधन एनडीए (NDA) संग सत्ता पर काबिज थी, लेकिन इसके बाद से जैसे इस पार्टी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

    राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस को देश में अल्पसंख्यक के दर्जे में समेटने वाली बीजेपी आज देश के 14 राज्यों की सरकार में काबिज है तो केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में गठबंधन में उसकी सरकार है. देश के सबसे ताकतवर सूबे में सरकार रखने वाली बीजेपी साल 2024 में पूरे देश में अपनी सरकारें बनाने का ख्वाब बुन रही है.  इसे पूरा करने के लिए उसने पुरजोर तैयारी भी की है.

    लोकसभा चुनाव 2024 को पूरे दम-खम से जीतने के लिए उसने मेगा प्लान 144 (Mega Plan 144) बनाया है. इस प्लान को अमलीजामा पहनाने की तैयारी भी जमीनी तौर पर जोर पकड़ने लगी हैं. 

    चुनौतियां भी कायम हैं 

    बीजेपी के लिए साल 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में साल 2024 चुनाव कई मायने में आसान नहीं है. इस बार के लोकसभा चुनावों में उसके लिए स्थिति बदली हुई हैं. पिछले 3 सालों में एनडीए के कई साथी हैं जो उससे दूर जा चुके हैं. रामविलास पासवान की मौत से उबरने में लोकजनशक्ति पार्टी को अभी वक्त लगेगा.

    वहीं शिवसेना, शिरोमणि अकाली दल और उसके बाद बिहार में नीतीश कुमार ने जो झटका बीजेपी को दिया है, उसका भी इलाज पार्टी खोज रही है. यही वजह है कि पार्टी इससे पार पाने की पुख्ता रणनीति बना कर चल रही है. 

    आखिर 144 नंबर ही क्यों?

    बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु जैसे राज्यों की 144 सीटों लिए विशेष तैयारी की है. साल 2019 के चुनावों में बीजेपी को अधिकतर इन सीटों पर ही शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

    इन सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक खास बैठक की थी. बीजेपी के लोकसभा चुनाव 2024 में इन सीटों पर फोकस करने की भी एक बड़ी वजह है.

    ये वजह है कि जहां बीजेपी 2 या 3 नंबर पर रही और उसे उम्मीद है कि यहां ध्यान देने से वो ये सीटें भी हासिल कर लेगी, इसलिए जीती सीटों के अलावा उसका खास ध्यान इस तरफ भी है. इन सीटों पर पीएम मोदी के करिश्माई चेहरे को भुनाने की कोशिश में इन 144 सीटों पर उनकी मेगा रैली की तैयारी है.

    Share With Your Friends If you Loved it!