• Mon. Dec 23rd, 2024

    राम मंदिर के निर्माण में नहीं होनी चाहिए और देर: बाबा रामदेव

    हरिद्वार, [जेएनएन]: राम मंदिर के निर्माण के संबंध में योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यदि न्‍यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा और आना ही चाहिए। कहा राम जन्‍मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा।

    हरिद्वर के पतंजलि योगपीठ में आयोजित ज्ञान कुंभ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि संतों और राम भक्‍तों ने संकल्‍प किया है कि अब राम मंदिर में और देर नहीं होनी चाहिए। कहा, मुझे लगता है कि इस वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा।

    योगगुरु स्वामी रामदेव ने राम मंदिर के तत्काल निर्माण और जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए दो से अधिक बच्चे होने पर वोटिंग राइट समाप्त करने तथा देशभर में गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जान कुंभ का आर्यन का उद्देश्य भारती शिक्षा पद्धति और आधुनिक शिक्षा पद्धति के समावेश से भारतीय जान को उच्च स्तर पर पहुंचाना है और भारत को फिर से वैभवशाली विश्व गुरु बनाना है।

    इस साल के अंत तक शुरू हो राम मंदिर निर्माण: रिजवी

    नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद वसीम रिजवी ने फिर दोहराया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। कहा कि शिया बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में भी अपना रुख साफ कर चुका है। साथ ही लखनऊ में मस्जिद का प्रस्ताव भी दिया गया है।

    उन्होंने जोर देकर कहा है कि अयोध्या हिन्दुओं की आस्था का जुड़ा विषय है, अयोध्या में बाबरी मस्जिद के कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं हैं। मुस्लिम समुदाय से मंदिर निर्माण मामले में नरम रूख अपनाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने से दोनों समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाले तत्वों का मनोबल गिरेगा और देश में भाईचारा भी बढ़ेगा।

    बोट हाउस क्लब में बातचीत करते हुए चेयरमैन रिजवी ने कहा कि मोदी सरकार ने हज सब्सिडी खत्म कर सही फैसला लिया। कहा कि हज के सब्सिडी जायज भी नहीं थी। कहा कि 2019 में फिर से जनता मोदी को सत्ता सौंपेगी।

    कांग्रेस की तीखी आलोचना करते हुए रिजवी ने कांग्रेस की तुलना जहरीले पौधे से की। कहा कांग्रेस की जड़, तना,, पत्ते व फल सब जहरीले हैं। कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने और समाज को बांटने का काम किया। उन्होंने मदरसों में आधुनिक शिक्षा दिए जाने की पैरवी करते हुए कहा कि सरकार ने मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें लागू कर बेहतर सुधार की है। फिर कहा कि कुछ मदरसों में आतंकी बनने की तालीम दी जा रही है। सरकारी रिपोर्ट भी इसकी पुष्टि करती है। मदरसों की तलाशी न हो, कुछ लोग मुसलमान होने का फायदा उठाते हैं। उन्होंने कबीरदास की पुण्यतिथि के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मजार पर टोपी नहीं पहनने को सही करार दिया।

     

    अपने बयानों के लिए चर्चित रिजवी कहते हैं कि समाज की बेहतरी के लिए दिए गए उनके बयानों की वजह से अब तक पांच लोग उनकी हत्या की साजिश में पकड़े जा चुके हैं। तीन लोग दाउद इब्राहिम द्वारा भेजे गए थे, जबकि एक हरियाणा व एक उत्तर प्रदेश से। बोले मौत बार-बार नहीं आती।

    महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा- सभी को भरोसा पीएम मोदी कराएंगे अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण

    बलरामपुर (जेएनएन)। दीपावली करीब आते ही अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की मांग तेज होती जा रही है। संत-महात्मा अब इसको लेकर बेहद व्यथित हैं। सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या में विवादित ढांचा के मामले में सुनवाई का मामला जनवरी तक टालने के बाद संत-महात्मा केंद्र सरकार से कानून बनाकर मंदिर बनाने की मांग करने लगे हैं।

    श्रीराम जन्म भूमि न्यास अध्यक्ष, स्वामीमणिदास छावनी अयोध्या के पीठाधीश्वर स्वामी नृत्यगोपाल दास आज बलरामपुर के वीर विनय चौराहा के पास हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रहे श्रीहनुमान जयंती महोत्सव में भाग लेने आए। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। इसके बाद भी अब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो फिर कब बनेगा। अब तो इंतजार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि संत समाज को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कराएंगे।

    उन्होंने कहा कि यह भरोसा सिर्फ संत महात्मा तथा पुजारियों में ही नहीं बल्कि आमजन को भी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा जिस स्थान पर बनेगा उस स्थान पर मंदिर अपने आप बन जाएगा। नृत्यगोपाल दास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिमा बनेगी तो उसी स्तर का मंदिर भी बनेगा। अब तो पूरा राष्ट्र अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि संत समाज, माता पिता की सेवा व वरिष्ठजनों का सम्मान करने से किसी चीज की कमी नहीं रहती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.