• Fri. Nov 22nd, 2024

    Noida International Airport : आज जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

    Noida International Airport : आज जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

    Noida International Airport : पीएम मोदी आज जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे ये कार्यक्रम होना.

    Noida International Airport:

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का आधारशिला रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे ये कार्यक्रम होना है. वहीं, इसी के साथ उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन जाएगा. 

    आधारशिला कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है. पूरे कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने हैंडओवर में ले लिया है.

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही भव्य तरीके से मंच को सजाया गया है. मंच को सजाने में 20 क्विंटल फूलों की लड़ियां लगाई जा रही हैं ताकि मंच को भव्य और खूबसूरत बनाया जा सके.

    एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा ‘जेवर एयरपोर्ट’

    प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। इतना ही नहीं यह भारत का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जहां एकीकृत मल्टी मॉडल कार्गो केंद्र हो और जहां से सारा ध्यान लॉजिस्टिक सम्बंधी खर्चों और समय में कमी लाने पर हो। इस एयरपोर्ट पर बनने वाले कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी. इसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन तक किया जाएगा।

    तय समय पर एयरपोर्ट का निर्माण-कार्य पूरा होने की उम्मीद

    एयरपोर्ट के पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है। यह 1300 हेक्टेयर से अधिक हेक्टेयर पर फैला है। पहले चरण का निर्माण हो जाने के बाद एयरपोर्ट की क्षमता वार्षिक रूप से 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की हो जाएगी।

    निर्माण-कार्य तय समय पर होने की उम्मीद है और 2024 तक काम पूरा हो जाएगा। इसे अंतर्राष्ट्रीय बोली-कर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी क्रियान्वित करेगा। पहले चरण का मैदानी काम, यानी भू-अधिग्रहण और प्रभावित परिवारों का पुनर्वास पूरा किया जा चुका है।

    Share With Your Friends If you Loved it!