• Mon. Apr 28th, 2025

    पाहलगाम हमले पर नवाज की शहबाज को नसीहत: कूटनीति से हल निकाले

    pahalgam

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच भारत द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों और बढ़ते तनाव को लेकर गंभीर चर्चा हुई. शहबाज ने नवाज को भारत के हालिया कदमों और उससे उपजे तनावपूर्ण हालात की पूरी जानकारी दी. इस पर नवाज शरीफ ने शहबाज को सलाह दी कि मौजूदा स्थिति को और न बिगाड़ते हुए सरकार को कूटनीतिक रास्ते से हालात को संभालना चाहिए. नवाज ने ज़ोर देकर कहा कि शहबाज को जल्दबाज़ी या टकराव से बचते हुए शांतिपूर्ण समाधान को प्राथमिकता देनी चाहिए.

    Also Read: सत्य का शोध करने निकले देश के पहले महात्मा फुले की कहानी, स्कूलों में मुफ्त दिखानी चाहिए फिल्म

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है. भले ही पाकिस्तान सरकार बयानबाज़ी और युद्ध की धमकियों से माहौल गर्माने की कोशिश कर रही हो, लेकिन आंतरिक रूप से वह भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर डरी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मौजूदा पीएम और छोटे भाई शहबाज शरीफ को सलाह दी है कि भारत के साथ बढ़ते तनाव को कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने की कोशिश करें. नवाज ने कहा कि हालात को बिगाड़ने के बजाय संयम और समझदारी से समाधान निकालना जरूरी है.

    Also Read: ‘महाभारत’ पर आमिर खान की बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

    भारत के प्रतिबंधों पर नवाज-शहबाज की चर्चा, मरियम नवाज भी रहीं मौजूद

    रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम और बड़े भाई नवाज शरीफ से मुलाकात की, जिसमें भारत द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों पर चर्चा हुई. इस दौरान शहबाज ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की हालिया बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी भी साझा की. बैठक में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद थीं. शहबाज शरीफ ने नवाज को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान किसी भी संभावित आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

    Also Read: शाहरुख संग रिश्ते में दरार पर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *