• Mon. Dec 23rd, 2024

    PAK से हार के बाद मोहम्मद शमी के खिलाफ अपशब्दों की बौछार

    मोहम्मद शमी

    पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं भारत के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उनका बचाव किया है। 

    टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद टीम इंडिया के तेज मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) पर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं.

    लोगों ने सोशल मीडिया पर शमी के खिलाफ ये हरकत की.

    रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया.

     जैसे ही टीम इंडिया की हार हुई फैन्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शमी पर अपमानजनक टिप्पणियां करने लगे.

    शमी पर दिए गए बयानों के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी.

    उन्होंने ट्विट किया कि मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला हैरान करने वाला. हम शमी के साथ हैं.

    वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में औरों के मुकाबले ज्यादा भारत होता है. हम आपके साथ हैं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा. 

    फेसबुक ने क्या कहा 


    फेसबुक ने शमी के खिलाफ हुए आपत्तिजनक कमेंट हटाने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं।

    इसके बाद फेसबुक की तरफ से कहा गया “हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे जो हमारे मानकों के खिलाफ जाकर कमेंट करते हैं।

    किसी को भी अपशब्द नहीं कहे जाने चाहिए। और हम नहीं चाहते कि यह हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए हो।

    फेसबुक ने उत्पीड़न नीति में भी बदलाव किया है।फेसबुक के नियम जाति, धर्म, राष्ट्रीयता और लिंग के आधार पर किसी पर व्यक्तिगत हमले की अनुमति नहीं देते हैं।

    फेसबुक ने कई टूल जारी किए हैं जो खासकर बड़ी हस्तियों को आपत्तिजनक कमेंट हटाने में मदद करते हैं। 


    उमर अब्दुल्ला बोले मोहम्मद शमी का समर्थन नहीं कर सकते तो रंगभेद का विरोध व्यर्थ


    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया “मोहम्मद शमी उन 11 खिलाड़ियों में से एक थे, जो कल मैच हारे।

    वो मैदान पर जाने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे।

    टीम इंडिया आपका रंगेभेद के खिलाफ घुटने टेकना कोई मायने नहीं रखता अगर आप अपने उस साथी के समर्थन में खड़े नहीं हो सकते जिसे सोशल मीडिया पर गंदे तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।

     इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भी दुख जताया।  

    Share With Your Friends If you Loved it!