• Wed. Jan 22nd, 2025

    2 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, 1 नवंबर से घटेंगे दाम

    देश की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की जाएगी. सूत्रों की मानें तो पेट्रोल-डीजल के दाम 1 नवंबर से घटने शुरू होंगे. हालांकि, 2 रुपए की कटौती धीरे-धीरे की जाएगी. इस कड़ी में पहले दिन 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती होगी. पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो पेट्रोल-डीजल में सिलसिलेवार ढंग से कटौती की जाएगी.

    1 नवंबर से कम होंगे दाम

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. नई कीमतें मंगलवार सुबह छह बजे से प्रभावी होंगी. नई दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए थी, जबकि मुंबई में यह 106.31 रुपए थी. कोलकाता में पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए प्रति लीटर रही. 1 नवंबर को 40 पैसे की कटौती के साथ नई दिल्ली में पेट्रोल 96.32 रुपए प्रति लीटर, वहीं मुंबई में 105.91 रुपए प्रति लीटर बिकेगा.

    6 महीने बाद कीमतों में आई गिरावट

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट 6 महीने से ज्यादा समय तक स्थिर रहने के बाद आई है. बता दें, आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव 7 अप्रैल को हुआ था. इसके बाद 22 मई से केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घट कर 96.72 रुपए पर आ गया था. वहीं डीजल की कीमत (diesel price) 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!