ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने वाली कंपनी PhonePe ने अपने कंपटीटर पेटीएम के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। फोन पे का आरोप है कि पेटीएम के कर्मचारियों ने फोन पे के QR Code को जलाया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना ग्रेटर नोएडा की बताई जा रही है और कंपनी ने इसकी शिकायत सुरजपुर लखनवानि में की है।
कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि…
कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि शिकायत वीडियो को आधार बनाकर की गई है। स्पोकपर्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में तीन पेटीएम कर्मचारियों की पहचान की गई है, जिसमें एक पेटीएम एरिया सेल्स मैनेजर (एएसएम) भी शामिल है। पहचाने गए तीन में से एक PhonePe का पूर्व कर्मचारी भी है।
वहीं मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Paytm के प्रवक्ता ने जवाब में कहा है कि ” यह मामला Phonepe और उनके पूर्व कर्मचारी के बीच है। हालाकि हमने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले ही सस्पेंड कर दिया है।” प्रवक्ता ने आगे कहा कि कंपनी कभी भी ऐसा काम बर्दाश्त नहीं कर सकती है। पेटीएम देश में क्यूआर कोड भुगतान का अग्रणी रहा है और भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने में बहुत गर्व महसूस करता है।”
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पेटीएम के तीन कर्मचारियों के खिलाफ 29 जुलाई को दायर शिकायत पत्र की एक प्रति की समीक्षा की गई है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि फोनपे की प्रतिष्ठा और व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने के लिए यह कार्य किया गया था। फोनपे के प्रवक्ता ने कहा, “हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है और वे फिलहाल जरूरी कदम उठा रही हैं।”
बता दें कि PhonePe की कुल मासिक UPI लेनदेन में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसके बाद Google Pay 38 प्रतिशत और पेटीएम पेमेंट्स बैंक 13 प्रतिशत है। हालाकि व्यपारियों को लेकर फोनपे, भारत पे और पेटीएम में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। वहीं PhonePe के देश भर में 32 मिलियन व्यापारी, पेटीएम के पास 31 मार्च तक 26.7 मिलियन व्यापारी हैं।