• Mon. Dec 23rd, 2024
    Kushinagar

    Kushinagar Airport Inauguration : पीएम नरेंद्र मोदी ने Kushinagar एयरपोर्ट का उद्घाटन किया.

    उन्होंने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. इसके साथ-साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी होना है.

    प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे. Kushinagar एक अंतरराष्ट्रीय बौद्  तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था.

    Kushinagar अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर वहां श्रीलंका के कोलंबो से आया विमान उतरा, इसमें 100 से अधिक बौद्ध भिक्षु समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

    मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट से सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलेगा. इससे किसान, पशुपालकों, छोटे बिजनेसमैन आदि को भी फायदा होगा.

    रोजगार के नए अवसर मिलेंगे पीएम बोले कि आने वाले तीन चार सालों में देश में 200 से अधिक एयरपोर्ट, सीपौड का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश है.

    पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. यह पूर्वांचल और बौद्ध धर्म के लिए कई मायनों में खास है. 

    अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. मोदी बोले कि आज कुशीनगर दुनिया से जुड़ गया है. सबके साथ से सबका विकास हो रहा है.

    कार्यक्रम में सिंधिया ने बताया कि दिल्ली से कुशीनगर के लिए सीधी फ्लाइट 26 नवंबर से शुरू होगी. उसके बाद 18 दिसंबर को Kushinagar को मुंबई और कोलकाता से जोड जाएगा.

    पीएम मोदी कुशीनगर पहुंच चुके हैं. कुछ देर में वह एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का Kushinagar में स्वागत किया. 

    Kushinagar एयरपोर्ट में क्या है खास

    केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.

    इसमें टर्मिनल 3 हजार 600 वर्ग मीटर में फफैला है. नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा देगा.

    Kushinagar इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जो यूपी का सबसे लंबा रनवे है.

    इसके रनवे पर हर घंटे 8 फ्लाइट आ-जा सकती हैं. 24 जून 2020 को इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था.

    इस एयरपोर्ट से श्रीलंका, जापान, चीन, ताइवान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी.

    यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और Kushinagar की यात्रा कर सकते हैं.

    इसके साथ ही श्रावस्ती, कौशांबी, संकीशा, राजगीर और वैशाली की यात्रा भी कम समय में हो जाएगी.

    एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे.

    280 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड होंगे. इसमें 2022-23 से 100 एमबीबीएस छात्रों के एडमिशन शुरू हो जाएंगे.

    इसके अलावा, Kushinagar में पीएम मोदी 180 करोड़ रुपये की लागत के 12 और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!