यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को PM मोदी को फोन कर लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने 15-16 जून को स्विटजरलैंड में होने वाले शांति सम्मेलन में भारत की भागीदारी की अपील की। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मैंने PM मोदी को भारत में जल्द से जल्द सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं, ताकि वे भारतीयों के विकास के लिए काम कर सकें। हमने ग्लोबल पीस समिट पर भी चर्चा की। मुझे उम्मीद है कि भारत इसमें जरूर शामिल होगा।”
Read Also : एमपीसी ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव: आरबीआई
इसके अलावा, जेलेंस्की ने PM मोदी को यूक्रेन आने का न्योता भी दिया। जेलेंस्की के बधाई संदेश पर PM मोदी ने उनका धन्यवाद किया। सोशल मीडिया पर मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके खुशी हुई। मैंने आम चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत पर बधाई के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हम दोनों ने भारत और यूक्रेन की साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति जताई।”
Read Also : सीजन चार आते-आते कम हुई गुल्लक की खनक, जानें कैसी है वेब सीरीज, पढ़ें रिव्यू
स्विस पीस समिट के लिए यूक्रेन ने बनाया 10 पॉइंट का प्लान
पहले ही 5 जून को, जेलेंस्की ने PM मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी थी। यूक्रेन की पीस समिट, जो स्विटजरलैंड में होने वाली है, का उद्देश्य तीन साल से चल रही रूस-यूक्रेन टूटती संबंधों को सुलझाने के विकल्पों पर चर्चा करना है। इस समिति में, यूक्रेन ने एक 10-प्वाइंट प्लान भी पेश किया है। इस प्लान में, यूक्रेन द्वारा रूसी सैनिकों की वापसी और रूस के द्वारा युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदारी मानने की बात की गई है।
हालांकि, इस समिति में रूस को शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है। स्विटजरलैंड के विदेश मंत्रालय के अनुसार, अब तक 80 देशों ने इस समिति में भाग लेने की पुष्टि की है। जेलेंस्की के प्रवक्ता के अनुसार, 107 देश और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने समिति में भाग लेने की सहमति दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने इस समिति में शामिल होने से इनकार कर दिया है, और उनकी जगह अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस समिति में शामिल होंगी।
Read Also : चौथी बार चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ
[…] […]