• Mon. Dec 23rd, 2024

    पीएम मोदी किसानों को 35 फसलों की स्पेशल वेरायटी का देंगे गिफ्ट, 11 बजे किसानों से भी बात

    पीएम मोदी (PM Modi) मंगलवार को देश के किसानों को एक शानदार गिफ्ट देने जा रहे हैं। आईसीएमआर संस्थानों (ICMR) द्वारा विकसित जलवायु अनुकूल (climate resilient) फसलों (crops) की वेरायटी को किसानों को समर्पित करेंगे। 35 फसलों की नई वेरायटी के अलावा पीएम मोदी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर ( National Institute of Biotic Stress Tolerance Raipur) के नवनिर्मित परिसर का भी लोकार्पण करेंगे।
    कार्यक्रम में 28 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी आईसीएमआर इंस्टीट्यूट्स के अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य व केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय एक साथ जुड़ेंगे।

    देश को मिलेगी 35 नई फसलों की वैरायटी

    पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि मंगलवार सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण कृषि कार्यक्रम होने जा रहा है. 35 नई फसलों की वैरायटी को देश के सामने पेश किया जाएगा.इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण करेंगे.

    दूसरे ट्वीट में पीएम ने जानकारी दी है कि इन नई फसलों की वैरायटी को ICAR ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है. इन नई फसलों के जरिए जलवायु परिवर्तन और कुपोषण के प्रभाव को कम किया जाएगा. मैं अपने मेहनतकश किसानों से भी बात करने वाला हूं.

    ग्रीन कैंपस अवार्ड से छात्रों का होगा जुड़ाव

    ग्रीन कैंपस अवार्ड्स की शुरुआत राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों को ऐसी प्रथाओं को विकसित करने या अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए की गई है जो उनके परिसरों को अधिक हरा-भरा और स्वच्छ बनाएगी, और छात्रों को ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘वेस्ट टू वेल्थ मिशन’ में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। 

    Share With Your Friends If you Loved it!