• Wed. Jan 22nd, 2025
    18 दिसंबर को Ganga एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

    Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर शहीद संग्रहालय समेत अन्य कार्यों का भी लोकार्पण किया जा सकता है. 

    Ganga Expressway

     उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेस-वे के साथ कई अन्य सौगात भी दे सकते हैं. वहीं, इस मौके पर शहीद संग्रहालय समेत अन्य कार्यों का भी लोकार्पण किया जा सकता है. 

    मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. जानकारी के मुताबिक यूपीडा (यूपी एक्सप्रेस-वे औद्दोगिक विकास प्रधिकरण) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है. वहीं, एक ग्रुप में तीन पैकेज को शामिल किया गया है. 

    अडानी समूह और आईआरबी को दिया गया है जिम्मा 

    गंगा एक्सप्रेस को बनाने का जिम्मा अडानी समूह और आईआरबी को दिया गया है. बताया जा रहा है कि 36 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए कंपनियों का सेलेक्शन भी हो गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियों ने बोली लगाई थी. पहले चरण का काम आईआरबी को मिला जो मेरठ से अमरोहा तक का है. वहीं, अमरोहा से प्रयागराज तक तीन चरणों का काम अडानी समूह को सौंपा गया है. बता दें, इस प्रोजेक्ट के लिए 11 कंपनियों ने रूचि दिखाई थी जिसमें से 2 कंपनियां मलेशिया और दक्षिण कोरिया की हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!