• Mon. Dec 23rd, 2024

    पुलवामा अटैक: भारत की शिकायत पर PAK विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड

    terror attack

    माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने भारत की शिकायत के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल का निजी ट्विटर हैंडल निलंबित कर दिया है।

    पुलवामा अटैक के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं। कई लोगों को आतंकियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है

    पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत हर स्‍तर पर पाकिस्‍तान को बेनकाब कर विश्‍व को इस मुल्‍क का असली चेहरा दिखाने की कोशिश कर रहा है।

    ट्विटर पर @DrMFaisal अकाउंट सर्च करने पर सीधा मैसेज मिल रहा है कि इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है, हालांकि इस मामले पर ट्विटर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    दरअसल, डॉक्टर फैजल अपने ट्विटर हैंडल से कुलभूषण जाधव मामले की लगातार जानकारी साझा कर रहे थे।

    कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई इस समय हेग में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में चल रही है।

    पाकिस्तान का पक्ष रखते हुए अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने सुनवाई की शुरुआत में कहा, ‘हमने अपने अधिकारों को लागू किया है जो हमें एक तदर्थ जज नियुक्त करने का हक देता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.