नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवाला में जम्म-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सन्न कर दिया है। इस आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए हैं, जबकि इतने ही ज़ख़्मी हैं।पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और अपने जवानों के लिए उसका दिल रो रहा है।हर कोई पाकिस्तान एवं आतंकियों को सबक सिखाने की मांग कर रहा है।
आत्मघाती हमले में आतंकवादियों द्वारा 2,500 से अधिक सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया। विस्फोटक से लदी लदी स्कॉर्पियो के काफिले में शामिल जवानों से भरी एक बस को टक्कर मारकर उड़ा दिया। आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों का निशाना बना वाहन सीआरपीएफ के काफिले का हिस्सा था।
इस आतंकी हमले को घृणित करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने लिखा कि शहीद जवानों के परिजनों के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है।’
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक सिपाही और भारत के नागरिक के तौर पर ऐसे खौफनाक और कायरतापूर्ण हमलों से मेरा खून उबलता है। पुलवामा में सीआरपीएफ के बहादुर दिलों का अंत हो गया। मैं उनके निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं और ये वादा करता हूं कि हमारे सैनिकों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा,’इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की हम कड़ी निंदा करते हैं। उम्मीद करते हैं सरकार इसका जवाब देगी। हमने बहुत बर्दास्त किया और आज की घटना से साफ है कि हम अभी भी बर्दास्त कर रहे हैं। उन्हें अब इस हमले का जवाब मिलेगा।
Comments are closed.