• Thu. Jan 23rd, 2025

    Pushpa 2: मनोज बाजपेयी ने ‘पुष्पा 2’ पर दिया अपडेट, कहा- ‘मैं हमेशा से बॉक्स ऑफिस ट्रेंड….’

    साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अगस्त के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी। बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि पुष्पा 2 के इर्द-गिर्द बहुत सारी रिपोर्ट्स आ रही है। हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि पुष्पा: द रूल में मनोज बाजपेयी पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाले हैं। 

    अभिनेता ने आखिरकार इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे महज एक अफवाह बताया है। मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इशारों-इशारों में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। जी हां, अभिनेता ने ट्वीटर पर एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘कहां-कहां से समाचार लाते हैं आप लोग?’

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म अब अगस्त तक फ्लोर पर जाएगी। इस 6 महीने से अधिक के शेड्यूल में कई एक्शन दृश्यों की शूटिंग की जाएगी। कहा जा रहा है कि ये एक्शन सीक्वेंस भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे दृश्यों में से एक होंगे। इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा। यानी फिल्म के अब 2023 के मिड में रिलीज होने की उम्मीद है।

    Share With Your Friends If you Loved it!