नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अब सोमवार को पूछताछ होगी। राहुल की अपील पर एजेंसी ने पूछताछ 3 दिन के लिए टाल दी है। राहुल को गुरुवार के ब्रेक के बाद शुक्रवार को ED के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन कांग्रेस नेता ने मां सोनिया गांधी की खराब तबीयत का हवाला देकर जांच एजेंसी से पूछताछ पोस्टपोन करने की अपील की। इसे ED ने मान लिया। ED राहुल को सोमवार को पूछताछ के लिए आने के संबंध में नया समन जारी करेगी।
अब तक राहुल से 3 दिनों में 30 घंटे पूछताछ हुई है। एक तरफ जहां ED अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं, वहीं राहुल गांधी खुद भी कहने लगे कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी।
राहुल गांधी और कांग्रेस ED पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ED केंद्र के कहने पर राहुल को रोज बुलाकर परेशान कर रही है। पूछताछ के दूसरे दिन राहुल ने अधिकारियों से नाराजगी में कहा था कि उन्हें जितने भी सवाल पूछने हैं, आज ही पूछ लें, बार-बार बुलाकर परेशान न करें। इससे हमारे कार्यकर्ता भी परेशान हो रहे हैं।