• Mon. Dec 23rd, 2024

    क्लर्क के पास इतना पैसा…कभी 4 हजार थी सैलरी

    भोपाल के संत हिरदाराम नगर के मिनी मार्केट रोड स्थित इस क्लर्क के आवास पर अधिकारियों ने आज दबिश दी थी। क्लर्क का नाम हीरो केसवानी है। ईओडब्ल्यू की टीम ने घर में पहुंचते ही लोगों को बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। दस्तावेजों की छानबीन शुरू की गई। घर से 85 लाख नकद भी बरामद किए गए हैं।

    इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बारे में आप खूब सुन रहे होंगे। इन सब के बीच आज मध्य प्रदेश में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीमों ने भी अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यालय क्लर्क के यहां भी छापेमारी की गई। दरअसल, भोपाल के संत हिरदाराम नगर के मिनी मार्केट रोड स्थित इस क्लर्क के आवास पर अधिकारियों ने आज दबिश दी थी। क्लर्क का नाम हीरो केसवानी है। ईओडब्ल्यू की टीम ने घर में पहुंचते ही लोगों को बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। दस्तावेजों की छानबीन शुरू की गई। घर से 85 लाख नकद भी बरामद किए गए हैं।

    छापेमारी के दौरान क्लर्क के फिनायल पी लिया

    हालांकि, इस दौरान एक नाटकीय घटनाक्रम भी हुआ। छापेमारी के दौरान क्लर्क के फिनायल पी लिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। विभाग को हीरो केसवानी को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। यही कारण है कि आज उसके घर छापेमारी की गई है। छापेमारी करने वाली टीम कई दस्तावेजों का अध्ययन कर रही है। आपको बता दें कि हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत महज 4000 रुपये से की थी। वर्तमान में उसकी सैलरी 50000 रुपये महीना है। लेकिन उसके पास इतनी दौलत कहां से आई इसको लेकर सभी हैरान हैं। 

    छापे में चल व अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापे की कार्रवाई फिलहाल जारी है इसलिए कुल कितनी संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसका मूल्यांकन कार्रवाई समाप्त होने के बाद किया जा सकेगा। सुबह केसवानी ने छापे के कार्रवाई का विरोध करते हुए दल के सदस्यों के साथ हाथापाई की और बाद में घर में रखा फिनाइल जैसा द्रव पी लिया, जिसके बाद उल्टी होने पर उसे शासकीय हमीदिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!