जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 12 सितंबर को सेना ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया। लेकिन सेना को भी नुकसान हुआ। आतंकी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। वहीं सेना के एक असॉल्ट डॉग की भी जान चली गई जिसकी काफी चर्चा है।
हमलावर कुत्तों के बारे में आपने सुना ही होगा। ज़ूम के बाद खबरों में है ‘केंट’। भारतीय सेना के कुत्ते ‘केंट’ ने जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए जान दे दी। इस खबर की पुष्टि भारतीय सेना ने की है।
जम्मू डिफेंस के पीआरओ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केंट 21 आर्मी डॉग यूनिट की 6 साल की मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। आर्मी डॉग भाग रहे आतंकियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।
Also Read: 84 साल की उम्र में एक्टर सतिंदर कुमार खोसला का हुआ निधन
राजौरी एनकाउंटर: एक आतंकी मार गिराया
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी जिले के नरला इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इस मुठभेड़ सेना का एक जवान शहीद हो गया है। एक पुलिस एसपीओ सहित तीन अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को नरला इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर सुरक्षाबल पहुंच गए।
Also Read: RBI Urges Lenders to Provide Property Documents Within 30 Days of Loan Repayment
पिछले साल जूम डॉग हुआ था शहीद
9 अक्टूबर 2022 की रात सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने अभियान शुरू किया। इस सर्च अभियान में सेना ने अपने लड़ाकू सिपाही जूम को भी उतारा था जो सेना का हमलावर डॉग था। सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जर्मन शेफर्ड ब्रीड का जूम घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उसे दो गोलियां मारी थीं लेकिन फिर भी वह लोहा लेता रहा।
Also Read: CISF seize gold paste worth Rs 1.3 crore at Mumbai airport