• Thu. Jan 23rd, 2025

    Rakhi Sawant ने अमेरिका दौरे पर गए PM Modi से की अजीब डिमांड

    राखी सावंत (Rakhi Sawant ) उन सिलेब्रिटीज़ में से हैं, जो बेझिझक अपने मन की बातें कमरे पर बोलना जानती हैं। इस बार राखी का एक वीडियो सिर्फ इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से अमेरिका से अपने लिए कुछ लाने को कहा है।

    राखी अक्सर जिम के बाहर नजर आती हैं, जहां पैपराजी भी हमेशा ही चक्कर काटते रहते हैं। वहीं एक फोटोग्राफर ने राखी से पूछ दिया कि मोदी जी अमेरिका दौरे पर हैं, ऐसे में वह उनके लिए क्या संदेश देना चाहती हैं? फोटोग्राफर्स उनसे कहते नजर आ रहे हैं – मोदी जी वॉशिंगटन गए हैं, हमारे देश को काफी आगे बढ़ा रहे हैं। क्या कहना चाहेंगी ? मोदी जी के लिए आपके दो शब्द।

    Rakhi ने PM से कही ये बात

    राखी सावंत ने कहा, ‘नमस्कार मोदी जी मैं बहुत खुश हूं कि आप अमेरिका गए हैं, वहां के सारे इंडियंस को प्यार देना और उनको मेरा मैसेज दीजिएगा. उनसे कहिएगा कि मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं.’

    राखी इतने पर ही नहीं रुकीं. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से अपने लिए शॉपिंग करने की डिमांड कर डाली. राखी ने कहा, ‘मोदी जी, जब आप वहां से लौटेंगे तो मेरे लिए कुछ शॉपिंग कर लीजिएगा’.

    Share With Your Friends If you Loved it!