बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अधिकारियों ने जब भावी राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के ‘बायो डाटा’ चेक करने के लिए ‘मेल बॉक्स’ खोला तो वे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गए।
इतना ही काफी नहीं था कि इस पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टींम के कप्तान रह चुके इंजमाम उल हक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी। बस इतना था कि ये सभी ‘बायो डाटा’ कुछ धोखेबाजों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी’ से किए थे जिनका इरादा बीसीसीआई से कुछ मजा लेने का था।
बीसीसीआई को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिए 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं। इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी’ से बने हैं जो तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं। गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिए 10 नाम की छंटनी करेगी।
बीसीसीआई को 5 पदों के लिए मिले 600 आवेदन
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘करीबन 600 आवेदन हमें मिल गए हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी’ से मिले थे जो महेंद्र सिंह धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थीं। वे ऐसा करके बीसीसीआई (BCCI) का समय बर्बाद कर रहे हैं।’ सूत्र ने कहा, ‘सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी। प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी।’
नई चयन समिति नहीं चुने जाने के कारण टला केंद्रीय अनुबंध का काम
देबाशीष मोहंती कोलकाता में बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच का मैच देख रहे हैं। बुधवार को बीसीसीआई शीर्ष परिषद खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को मंजूरी नहीं दे सकी, क्योंकि चयन समिति का गठन होना बाकी है और सूची को अंतिम रूप देने से पहले उसके इनपुट की जरुरत है।