• Mon. Dec 23rd, 2024

    छोटे भाई को खून से लथपथ देख भाग गए थे Salman Khan

    नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी फैमिली पर जान छिड़कते हैं.

    वह अपने छोटे भाइयों सोहेल खान (Sohail Khan) और अरबाज खान से बहुत प्यार करते हैं.

    कई मौके पर तीनों भाइयों की बॉन्डिंग साफ देखी गई है. सोहेल ने सलमान की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है और वह सलमान (Salman Khan) की फिल्मों के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

    लेकिन एक बार ऐसा हुआ था कि सोहेल (Sohail Khan) को खून से लथपथ देख सलमान और अरबाज उन्हें छोड़कर भाग गए थे.

    Salman Khan ने सोहेल को मार दिया था पत्थर

    दरअसल, सलमान (Salman Khan) ने साल 2019 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस घटना का जिक्र किया था.

    शो में उन्होंने बताया, काफी समय पहले की बात है.

    हम तीनों भाई ‘टार्जन’ फिल्म देख रहे थे और पत्थरों से खेल रहे थे.

    उस दौरान मैं खेल में इस कदर खो गया कि मैंने धोखे से सोहेल की तरफ पत्थर फेंक दिए.

    उस समय सोहेल बहुत यंग था.

    वह डस्टबिन के पीछे चला गया और कुछ सेकेंड बाद जब वह ऊपर उठा तो वह बहुत रो रहा था और उसका खून बहने लगा था.

    ये देखकर मैं और अरबाज बहुत डर गए और तुरंत वहां से भाग निकले. 

    सोहेल (Sohail Khan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर की थी.

    उन्होंने फिल्म ‘औजार’ का निर्देशन किया था, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) लीड एक्टर थे.

    इसके बाद उन्होंने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का निर्देशन किया, जिसके वह प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ को-राइटर भी थे.

    सोहेल (Sohail Khan) ने ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग डेब्यू किया था.

    वह इस फिल्म के डायरेक्टर भी थे.

    कई फिल्मों में साथ किया काम

    सलमान (Salman Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.

    उन्होंने ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

    इसके अलावा वह सलमान के साथ ‘हीरोज’, ‘वीर’ और ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आ चुके हैं.

    उन्होंने सलमान की फिल्म ‘जय हो’ का निर्देशन भी किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

    सोहेल खान (Sohail Khan) पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर चल रहे हैं.

    हालांकि वह पिछली बार पॉपुलर सीरीज ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ के कुछ एपिसोड्स में नजर आए थे.

    Share With Your Friends If you Loved it!