• Wed. Jan 22nd, 2025

    कोरोना के चलते फिर टली ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज डेट, विक्की कौशल के साथ एक्शन करेंगी सारा अली खान

    कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर फिल्मों की रिलीज डेट टलने का सिलसिला शुरू हो गया है। राणा दग्गुबती स्टारर ‘हाथी मेरे साथी’ के बाद अब सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ स्टारर ‘बंटी और बबली 2’ भी आगे बढ़ गई है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 23 अप्रैल को आने वाली थी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन हाउस ने इसे अभी रिलीज न करने का फैसला लिया है। सबसे पहले इसे 26 जून 2020 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते यह तब भी टल गई थी।

    ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में विक्की कौशल के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। लम्बे समय से यह चर्चा थी कि सारा इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म साइन कर ली है। बताया जा रहा है कि इस साइंस-फिक्शन-माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म में सारा को कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन करते भी देखा जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब सारा विक्की के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। विक्की कौशल स्टारर ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले आदित्य धर ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!