• Mon. Dec 23rd, 2024

    Alert In Bihar: कांवड़ यात्रा को लेकर बिहार में IB का अलर्ट, 15 जिलों में भेजे गए अतिरिक्त पुलिस बल

    सावन के दौरान कांवरिया पथ और प्रमुख शिवालयों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। विशेष शाखा ने इसको लेकर जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता और चौकसी बरतने को कहा है। कांवरियों के आनेजाने के रास्ते और शिवालयों के आसपास कट्टरपंथी या असामाजिक तत्व किसी अनहोनी को अंजाम न दें, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। खासकर सोमवार को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। 

    सावन में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर जाते हैं। करीब 108 किमी की इस यात्रा का बड़ा हिस्सा बिहार में पड़ता है। ऐसे में इस रूट पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर, अरेराज में सोमेश्वरनाथ मंदिर, बक्सर के ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ और लखीसराय में अशोक धाम समेत अन्य शिवालयों में भी भारी भीड़ को देखते हुए सतर्कता बरती जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने श्रावणी मेला और प्रमुख शिवालयों में जिला पुलिस की मदद के लिए अतिरिक्त बलों को प्रतिनियुक्ति की है। भागलपुर के सुल्तानगंज में लगनेवाले मेले के लिए पुलिस अफसरों के साथ मजिस्ट्रेट को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!