• Mon. Dec 23rd, 2024

    महाराष्ट्र के पूर्व CM और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का हुआ निधन

    Manohar Joshi

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें हार्ट अटैक के बाद भर्ती कराया गया था. 21 फरवरी को 86 साल के मनोहर जोशी की स्थिति बिगड़ने लगी, जिस पर उनके परिजन उन्हें हिंदुजा अस्पताल में ले गए. आईसीयू में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी स्थिति का ध्यान रखा. शुक्रवार को 3.02 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

    Also Read: Smriti Irani’s ‘griha pravesh’ at new residence in Amethi

    मनोहर जोशी का शव दोपहर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में उनके वर्तमान निवास पर अंतिम दर्शन करने रखा जाएगा.  दोपहर 2 बजे उनकी शवयात्रा यात्रा शुरू होगी. राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    Also Read: US working to reduce visitor visa wait time for Indians

    करीब 5 दशक तक राजनीति में सक्रिय रहने वाले मनोहर जोशी राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे. उनका राजनीतिक जीवन मुंबई नगर निगम के पार्षद के रूप में शुरू हुआ था जिसके बाद वह, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री तक बने और फिर बाद में एनडीए सरकार के दौरान लोकसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. 

    Also read:मुंबई हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर की कमी से बुजुर्ग की मौत

    मनोहर जोशी: शिवसेना के पहले सीएम

    मूल रूप से महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले मनोहर जोशी का जन्म 2 दिसंबर 1937 को रायगढ़ जिले के नंदवी गांव में हुआ था.  मुंबई के प्रसिद्ध वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (VJTI) से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद वह आरएसएस से से जुड़े और फिर शिवसेना में शामिल हो गए. पहले पार्षद और फिर 70 के दशक में पहली बार विधान परिषद सदस्य चुने गए.

    Also Read: China’s Research Ship in Maldives Sparks Security Concerns

    जब 1995 में शिवसेना महाराष्ट्र में पहली बार सत्ता में आई तो उसने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. सत्ता की कमान शिवसेना को मिली थी और बाल ठाकरे ने अपने सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले मनोहर जोशी के सिर मुख्यमंत्री का ताज सजाया था.इस तरह से जोशी ने शिवसेना के पहली मुख्यमंत्री बनने का खिताब अपने नाम किया था. मनोहर जोशी 14 मार्च,1995 को मुख्यमंत्री बने और 31 जनवरी 1999 तक इस पद पर रहे. इस तरह मनोहर जोशी ने 3 साल 323 दिन कार्यभार संभाला लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.

    Share With Your Friends If you Loved it!