शाहरुख खान और सुहाना खान की यह जोड़ी पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फैन्स न सिर्फ शाहरुख को एक नए अवतार में देखने के लिए उत्सुक हैं, बल्कि सुहाना की डेब्यू परफॉर्मेंस को लेकर भी काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. बाप-बेटी की इस अनोखी जोड़ी की केमिस्ट्री फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण मानी जा रही है.
Also Read: आज से लू की पहली लहर! दिल्लीवालो घर से निकलने से पहले यह पढ़ लें
शाहरुख-सुहाना की फिल्म ‘किंग’ में देरी, स्क्रिप्ट पर काम जारी – अब जुलाई-अगस्त में शुरू होगी शूटिंग
शाहरुख खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म किंग से फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है. यह फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं आई है, लेकिन 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म को शुरुआत में ईद 2026 में प्रीमियर करने की प्लानिंग थी. लेकिन ताजा रिपोर्ट बताती हैं कि चल रहे प्रोडक्शन में रुकावटों के चलते इसे एक बार फिर से टाला जा सकता है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही किंग की शूटिंग मई 2025 में शुरू होनी थी लेकिन शेड्यूल को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है.
Also Read: सीएसके की बड़ी चूक: चौथी हार, क्या हुआ सुपर किंग्स को?
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग शुरू करने में देरी स्क्रिप्टिंग प्रोसेस में चल रहे बदलावों की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि शाहरुख स्क्रिप्ट से नाखुश हैं और सेट पर कदम रखने से पहले इसे परफेक्ट बनाना चाहते हैं, ताकि शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म को विजुअलाइज किया जा सके.
Also Read: फर्जी डॉक्टर ने 20 साल में 7 जानें लीं, तीन राज्यों में इलाज किया
परफेक्ट स्क्रिप्ट की तलाश में देरी, ‘किंग’ की शूटिंग अब जुलाई-अगस्त में होगी शुरू – दीपिका का कैमियो, अभय और अभिषेक भी होंगे शामिल
एंटरटेनमेंट पोर्टल को एक सोर्स ने बताया, “स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है. मेकर्स यह ध्यान रखना चाहते हैं कि कैमरा शुरू होने से पहले उनके पास एक शानदार स्क्रिप्ट हो. किंग न केवल सुहाना को पहली बार बड़े पर्दे पर पेश कर रहा है, बल्कि पापा-बेटी की जोड़ी को भी साथ में पेश कर रहा है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए शाहरुख चाहते हैं कि टीम कंटेंट को चमकाने और एक जबरदस्त फिल्म बनाने के लिए अपना समय ले. टीम अब जुलाई-अगस्त में शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है.”
इससे पहले पीपिंगमून ने कहा था कि दीपिका पादुकोण को आने वाली इस फिल्म में कैमियो के लिए चुना गया है. बताया जा रहा है कि दीपिका को एक्शन फिल्म में सुहाना खान की मां के किरदार के लिए साइन किया गया है. शाहरुख और सुहाना के अलावा इस फिल्म में मुंज्या फेम अभय वर्मा भी हैं. माना जा रहा है कि अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं.
Also Read: सोना 56,000 रुपये होगा? जानिए इसकी वजह
It’s an amazing article for all the internet visitors; they
will get benefit from it I am sure.