• Mon. Dec 23rd, 2024

    रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ को नहीं मिल रहे दर्शक, अब ‘ब्रह्मास्त्र’ से उम्मीद

    बीते शुक्रवार को रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। ‘शमशेरा’ का ट्रेलर आने से पहले ये फिल्म लोगों में काफी बज बना चुकी थी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे काफी पसंद किया गया। रणबीर कपूर का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया। चार साल बाद रणबीर की पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे फैंस का दिल तब टूट गया जब ये फिल्म रिलीज हुई। लोगों को फिल्म में रणबीर का किरदार और एक्टिंग तो खूब पसंद आई, लेकिन कहानी कुछ ज्यादा जमी नहीं और फिल्म फ्लॉप साबित हो गई। फिल्म के बढ़िया प्रदर्शन न करने पर जब दर्शकों ने ‘शमशेरा’ को नकारना शुरू कर दिया तब निर्देशक करण मल्होत्रा को भी सामने आना पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया। 

    शमशेरा में रणबीर कपूर और संजय दत्त लीड रोल में हैं, इसीलिए दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रणबीर की दमदार एक्टिंग के बावजूद शमशेरा का छठे दिन का कलेक्शन काफी निराश करने वाला है। करण मल्होत्रा और खुद रणबीर कपूर ने ये कभी नहीं सोंचा होगा कि शमशेरा इतनी बुरी तरह पिटेगी।

    22 जुलाई को रिलीज हुई शमशेरा को करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। लेकिन पहले ही दिन फिल्म को आलोचकों की आलोचना का शिकार होना पड़ा और नतीजा कि शमशेरा ओपनिंग डे पर ही उम्मीद पर खरी नहीं उतरी।

    Share With Your Friends If you Loved it!