• Wed. Jan 22nd, 2025

    Share Market Today: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, कोरोना संकट बढ़ने की आशंकाओं से निवेशक सहमे

    share market

    Share Market की शुरुआत शुक्रवार को काफी कमजोर हुई.

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सूचकांक 720 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला.

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की स्थिति भी कमोबेश वैसी ही रही.

    इसकी एक बड़ी वजह दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का फिर से बढ़ता प्रकोप है.

    इसलिए दवा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे, जबकि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के शेयरों में बड़ी गिरावट जारी है.

    शेयर बाजार की शुरुआत से पहले प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई.

    बाजार खुलने पर ये करीब 720 अंक गिर गया और 58,075.93 अंक पर खुला.

    जबकि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के रुख के साथ 58,795.09  अंक पर बंद हुआ था.

    बाद में बाजार में गिरावट का रुख जारी है और सुबह के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1,039 अंक तक की गिरावट देखी गई. 

    सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ डॉक्टर रेड्डीज और

    फार्मा का शेयर ही ग्रीन जोन में रहा.

    जबकि मारुति सुजुकी के शेयर में सबसे बड़ी करीब 2.5% की गिरावट दर्ज की गई.

    निफ्टी का भी बुरा हाल

    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी का हाल भी बुरा रहा.

    निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और ये करीब 250 अंक की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला.

    जबकि गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था. 

    निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में सिप्ला का शेयर सबसे अधिक बढ़त 1.43% के साथ कारोबार कर रहा है.

    बाकी डॉक्टर रेड्डीज और सन फार्मा ग्रीन जोन में बने हुए हैं.

    इसके अलावा बाकी सभी 47 शेयर रेड जोन में हैं.

    सबसेज्यादा गिरावट ONGC के शेयर में 3.19% की देखी गई है.

    Share With Your Friends If you Loved it!