• Sat. Jan 18th, 2025

    शिल्‍पा शिंदे ने राजनीति में एंट्री कर ली है,फैंस बोले- गलत पकड़े हैं…!

    shilpa_shindeShipla_Shinde_is_in_politics

    नई दिल्‍ली । टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से चर्चा में आईं शिल्‍पा शिंदे ने राजनीति में एंट्री कर ली है। राजनीति के मैदान में उतरने के लिए उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है।फैंस कमेंट कर रहे हैं- भाभी जी इस बार गलत पकड़े हैं…!

    कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने को लेकर शिल्‍पा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। अंगूरी भाभी के एक फैन ने कमेंट किया- इस बार गलत पकड़े हैं! मैं शिल्‍पा शिंडे का प्रशंसक हूं, लेकिन कांग्रेस वाली शिल्‍पा का समर्थन नहीं कर पाऊंगा। वहीं एक फैन ने तो शिल्‍पा शिंडे को पागल तक करार दे दिया।ट्विटर पर शिल्‍पा के अन्‍य फैन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, अगर आप ड्रामेबाज हैं, तो कांग्रेस पार्टी में आपका स्‍वागत है। एक अन्‍य यूजर ने लिखा- अंगूरी भाभी अब पप्‍पू को सपोर्ट करेंगी। इधर कांग्रेस के नेताओं ने शिल्‍पा का स्‍वागत किया। कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि शिल्‍पा शिंडे जैसी सशक्‍त महिला के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलगी।

    शिल्‍पा शिंडे ‘भाभी जी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद बिग बॉस के इस सीजन की विनर रही थीं। लेकिन बाद उन्‍हें टीवी की फील्‍ड में कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला। शिल्‍पा शिंदे सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से चर्चा में आई थीं। लेकिन सीरियल के प्रोड्यूसर से विवाद के बाद उन्‍होंने ये सीरियल छोड़ दिया था।

    शिल्‍पा शिंदे का राजनीति के क्षेत्र में उतरने का फैसला सही साबित होग या नहीं, ये तो वक्‍त ही बताएगा। लेकिन अंगूरी भाभी को सोशल मीडिया पर उन्‍हीं के अंदाज में सलाह दी जा रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.