• Sat. Jan 18th, 2025

    solar eclipse : चार दिन बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण, पूर्ण चंद्रग्रहण भी इसी माह

    Solar Eclips
    • Solar Eclipse 2019 सूर्य और चंद्रमा पर लगने वाला ग्रहण इंसानों के लिए हमेशा ही कौतूहल का विषय होता है। खासतौर पर सूर्य ग्रहण को लेकर हर कोई रोमांचित रहता है।
    • नया साल 2019 तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे. लेकिन भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाओं के ही दिखाई पड़ने की उम्मीद है. उज्जैन के शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने बताया कि आने वाले साल में ग्रहणों की अद्भुत खगोलीय घटनाओं का सिलसिला छह जनवरी को लगने वाले आंशिक सूर्यग्रहण से शुरू होगा.
    • रविवार के दिन जब आप छुट्टी के मूड में होंगे उसी दिन चंद्रमा हमारी पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाएगा। चंद्रमा के इस तरह बीच में आने से धरती पर उसकी छाया पड़ेगी, जिसे ग्रहण कहा जाता है।
    • तकरीबन दो सदी पुरानी वेधशाला के अधीक्षक ने बताया कि अगले साल दो और तीन जुलाई की दरम्यानी रात पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा. भारत में उस वक्त रात का समय रहने के चलते इसे नहीं देखा जा सकेगा. बहरहाल, भारतीय खगोल प्रेमी अगले वर्ष 16 और 17 जुलाई की दरम्यानी रात लगने वाले आंशिक चंद्रगहण को देख सकेंगे. 
    • अगर आप भारत में सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको साल के अंत तक इंतजार करना पड़ेगा। साल के अंत में यानि 26 दिसंबर को भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। यह सूर्य ग्रहण 2 घंटे, 40 मिनट और 6 सेकेंड तक चलेगा।
    • इसके अलावा सालभर में कई चंद्र ग्रहण भी देखने को मिलेंगे। साल के पहले महीने में ही पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा। 20-21 जनवरी को पूर्ण चंद्र ग्रहण के भी आप गवाह बन सकते हैं। हालांकि यह चंद्र ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा।
    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.