भारतीय सिनेमा के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि दो फिल्मों को ऑस्कर 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के अलावा गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ यानी ‘लास्ट फिल्म शो’ है। राजामौली ने अपनी फिल्म को ऑस्कर में एंट्री दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया था। फिल्म ने रिलीज होने पर देश-विदेश में खूब तहलका मचाया था। इसे ऑस्कर की ‘बेस्ट फीचर फिल्म’ कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था, पर किसी वजह से इसे तब नहीं चुना गया। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को लेकर कैंपेन शुरू किया था और RRR को 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए सबमिट किया गया था।
अब फाइनली RRR को 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए चुना गया है। बुधवार को ऑस्कर की 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की अनाउंसमेंट की गई। इनमें डॉक्युमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट और ओरिजनल स्कोर शामिल हैं। अच्छी खबर यह है कि, ‘छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) जो ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी, उसे ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में शामिल कर लिया है। वहीं ‘आरआरआर’ ने ‘नाटू नाटू’ के लिए ‘म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में अपने लिए जगह बनाई है।
RRR मेकर्स ने 14 कैटेगरी में सबमिट किया था नॉमिनेशन
मालूम हो कि ‘आरआरआर’ के मेकर्स ने फिल्म को जिन 14 कैटेगरी में सबमिट किया था, उनमें स्क्रीनप्ले, स्कोर, एडिटिंग, साउंड, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और एडिटिंग शामिल हैं।
‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ में ‘द छेल्लो शो’ के अलावा ये फिल्में
‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में और जिन फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें Argentina 1985, The Quiet Girl और ‘द ब्लू काफ्तान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इस बार ऑस्कर में एक और खास चीज है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान की किसी फिल्म को अकेडमी अवॉर्ड्स में एंट्री मिली है। पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को भी ‘बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में शामिल किया गया है।