• Mon. Dec 23rd, 2024

    एक और कॉमेडियन के निधन से दहला फैंस का दिल, सुनील पाल हुए इमोशनल

    टीवी इंडस्ट्री पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ गिरा है. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में अपनी कॉमेडी का कमाल दिखाने वाले कंटेस्टेंट पराग कनसारा दुनिया में नहीं रहे. उनके दोस्त कॉमेडियन सुनील पाल सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया.

    सुनील पाल हुए इमोशनल

    सुनील पाल ने पराग कनसारा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है. कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्ट चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे.

    हर बात को उल्टा सोचो

    सुनील पाल ने उनकी कॉमेडी की तारीफ करते हुए कहा कि पराग हमेशा हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसाते थे. पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे. पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लगी है. अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया. एक के बाद हम कॉमेडी पिल्लर को खो रहे हैं.

    गुजरात से थे

    पराग कनसारा गुजरात के वडोदरा के रहने वाले थे. लंबे समय से पराग टीवी और फिल्मों की चकाचौंध से दूर थे. पराग कनसारा ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (Great Indian Laughter Challenge) में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे. हालांकि वो इस शो को जीत नहीं पाए लेकिन लोगों ने इनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया.

    Share With Your Friends If you Loved it!